Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Updates | 12 Jan 2020: Shehnaaz Gill चाहती हैं शो छोड़ना

2021-02-22 35

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Updates | 12 Jan 2020: रविवार के 'वीकेंड का वार' में शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) का ड्रामा देखने को मिला. सलमान खान (Salman Khan) घरवालों को शहनाज़ और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) में से उस सदस्य को चुनने के लिए कहते हैं, जो ज्यादा जलती हैं. ज्यादातर घरवाले शहनाज़ को वोट देते हैं. शहनाज़ इस बात पर रोने लगती हैं और घर छोड़कर जाने की बात कहती हैं. उनके ड्रामे से सलमान भी परेशान हो जाते हैं. इतना ही नहीं शहनाज़, सलमान के साथ भी बदतमीज़ी से बात करती हैं.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.